गदर मचा दिया, छोटे बजट की 100 करोड़ी फिल्म, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स.. - FilmyNews7.blogspot.com

Sunday, 20 May 2018

गदर मचा दिया, छोटे बजट की 100 करोड़ी फिल्म, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स..


इरफान खान ने यूं तो अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। ज्यातर शानदार और अच्छे कंटेंट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पातीं लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म भी है जो न सिर्फ बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म थी बल्कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। हम बात कर रहे हैं 2017 में आई उनकी सबसे बड़ी फिल्म हिंदी मीडियम की। आज इस फिल्म को एक साल पूरा हो गया है। इरफान खान की इस छोटे बजट की फिल्म ने लागत से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की थी।
इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर स्टारर यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी मीडियम एजुकेशन सिस्टम पर व्यंग्स कसती है। फिल्म भारत में भी काफी हिट रही थी लेकिन चीन में इसे काफी पसंद किया गया। और तो और इस फिल्म ने चीन में सलमान खान की बजरंगी भाईजान से
irrfan-khan-starer-super-hit-film-hindi-medium-clocks-one-year
हिंदी मीडियम:- 
जैसी छोटे बजट की फिल्म पर मिले इस तरह के रिएक्शन के साफ है कि अब लोगों को स्टारडम नहीं.. फिल्मों में कंटेंट चाहिए। वहीं सिर्फ हिंदी मीडियम ही नहीं छोटे बजट और रिच केंटेंट की कई और फिल्में भी कमाई के मामले में कुछ ऐसा ही कारनामा कर चुकी हैं। आगे जानें कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में-
रेड

रेड :-

अजय देवगन और इलियान डीक्रूज की फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ 39 लाख की कमाई की थी। उनकी फिल्म का बजट सिर्फ 72 करोड़ ही था। इस फिल्म की कमाई अब तक जारी है।
सोनू के टीटू की स्वीटी

सोनू के टीटू की स्वीटी:-

अजय देवगन की रेड के सामने भी सोनू के टीटू की स्वीटी टिकी रही। फिल्म ने अब तक कुल 102.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। साथ ही फिल्म ने अब तक 323 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा भी कमा लिया है। यह 2018 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म है।
गोलमाल अगेन

गोलमाल अगेन:-

अजय देवगन और रोहत शेट्टी की गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 2,05,50,00,000 की कमाई की थी और इसी के साथ ये अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
सीक्रेट सुपरस्टार

सीक्रेट सुपरस्टार:-

चाइना में ये फिल्म 500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। ये फिल्म 2017 की सबसे ज्यादा कमाई कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस छोटे बजट की फिल्म ने भारत में 62 करोड़ 63 लाख की कमाई की थी।
इंग्लिश विंग्लिश

इंग्लिश विंग्लिश:-

श्रीदेवी की कमबैक फिल्म ने भारत में 38 करोड़ 92 लाख की कमाई की थी। वहीं ये फिल्म ओवरसीज 2012 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी।
ABCD 2

ABCD 2:-

वरुण धवन की इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1,03,58,50,000 की कमाई की थी।
दम लगा के हईशा

दम लगा के हईशा:-

वहीं आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म 30,26,25,000 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म 2015 की पांचवे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
बागी

बागी:-

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इस छोटे बजट में बनी फिल्म ने 74.37 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here