सलमान खान का 'स्वैग' सबसे ऊपर, पीछे रह गए 'बेफिक्रे' - FilmyNews7.blogspot.com

Sunday, 20 May 2018

सलमान खान का 'स्वैग' सबसे ऊपर, पीछे रह गए 'बेफिक्रे'


2016 में आई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे के गाने 'नशे सी चढ़ गई है' को यू ट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा गया था। यूट्यूब के मुताबिक इस गाने को 423 मिलियन बार देखा गया। अब इस गाने को 'टाइगर ज़िंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' ने पीछे छोड़ दिया है।
सलमान खान और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस गाने को अब तक 425 मिलियन बार देखा जा चुका है। और इस कारण इस गाने को अब नंबर वन की पोजीशन मिल गई है। 'बेफिक्रे' के उस गाने को विशाल शेखर ने कम्पोज़ किया था और अरिजीत सिंह के साथ कार्लिसा मोंटेरिओ ने गाना था। 'टाइगर ज़िंदा है' का स्वैग गाना भी विशाल शेखर ने ही बनाया है और इसे विशाल के साथ नेहा भसीन ने गाया है।
लुइस फ़ोन्सी का डेस्पासितो 5. 15 बिलियन व्यूज़ के साथ दुनिया में नंबर वन पर है। सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है पिछले साल रिलीज़ हुई थी और इसके जरिये सलमान तीसरी बार 300 करोड़ क्लब में शामिल हुये। इस साल ईद के मौके पर उनकी रेस 3 रिलीज़ हो रही है जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नाडिस , बॉबी देओल और अनिल कपूर हैं। सलमान उसके बाद दबंग 3 और भारत में भी नज़र आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here